6 से 8 अक्टूबर तक कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 अक्टूबर से 8 अक्तूबर तक कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, ‘‘ राष्ट्रपति 7 अक्टूबर को चामराजनगर स्थित चामराजनगर आयुर्विज्ञान संस्थान के नवनिर्मित शिक्षण अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।’’

राष्ट्रपति कोविंद 8 अक्टूबर को श्रृंगेरी में दक्षिणाम्नया श्री शारदा पीठम और शंकर अद्वैत अनुसंधान केंद्र का दौरा करेंगे।