राष्ट्रपति कोविन्‍द 28 से 30 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर जाएंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द 28 से 30 अक्टूबर तक गुजरात की यात्रा पर रहेंगे। राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार,‘‘ अपनी यात्रा के दौरान 29 अक्टूबर को राष्ट्रपति भावनगर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवास योजना से संबंधित परियोजना का उद्घाटन करेंगे।’’

इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति भावनगर जिले के तलगजर्दा में स्थित मोरारी बाबू के आश्रम श्री चित्रकूटधाम का भी दौरा करेंगे।