NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी के साथ सुरक्षा में हुई चूक को लेकर की मुलाक़ात, घटना पर जताई चिंता

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूरक्षा में हुई चूक पर चिंता व्यक्त की है। इस मामले को लेकर आज पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की।

बीते दिन बुधवार को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। साथ ही उपराष्ट्रपति ने कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं, जिससे भविष्य में दोबारा इस प्रकार की चूक न हो।

राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पीएम मोदी की तस्वीरे पोस्ट करके ट्विटर पर लिखा, ”राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कल पंजाब में उनके काफिले में सुरक्षा चूक की जानकारी ली। राष्ट्रपति ने गंभीर चूक पर चिंता व्यक्त की।” वहीं उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने भी इस मामले पर पीएम मोदी से बात की है।

वहीं देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर उठे विवाद को ‘‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार देते हुए कहा कि भारत के शीर्ष पद पर आसीन व्यक्ति की सुरक्षा से कोई भी समझौता नहीं किया जाना चाहिए। जनता दल (सेक्युलर) के वरिष्ठ नेता ने इस बात पर भी जोर दिया कि अतीत से सीखने की जरूरत है।