NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
शनिवार को प्रयागराज का दौरा करेंगे राष्ट्रपति, करेंगे ये खास काम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज आएंगे। राष्ट्रपति की अगवानी के लिए यूपी की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद इलाहाबाद हाईकोर्ट, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और राज्य सरकार की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर संगम नगरी में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह लगभग 11 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पोलो ग्राउंड से सर्किट हाउस के लिए जाएंगे। सर्किट हाउस से करीब 11:30 बजे हाईकोर्ट परिसर पहुंचेंगे।

हाईकोर्ट परिसर में अधिवक्ता चेंबर, मल्टी लेवल पार्किंग और लॉ विश्विद्यालय का शिलान्यास करेंगे. राष्ट्रपति बार एसोसिएशन के लायब्रेरी हॉल में एक प्रतिमा का भी अनावरण करेंगें।

दोपहर लगभग 1:30 बजे हाईकोर्ट बार के चुनिंदा पदाधिकारियों, हाईकोर्ट के जजेस के साथ लंच करेंगें। हाईकोर्ट में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीजेआई, केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजजू प्रदेश के कानून मंत्री ब्रिजेश पाठक मौजूद होंगे।

कोविंद लगभग ढ़ाई बजे संगम स्नान और अक्षयवट दर्शन के लिए जा सकते हैं। करीब 3:30 बजे वापस बमरौली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।