NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
राष्ट्रपति ने ईस्टर की शुभकामनाएं दीं

ईस्‍टर के पावन अवसर पर, मैंभारतऔर विदेशमेंरह रहेसभीदेशवासियों को, विशेष रूप सेईसाईसमुदाय के लोगों को बधाई औरशुभकामनाएं देता हूं।

यीशुमसीह के पुनर्जीवन की स्‍मृति मेंयह त्‍योहारविश्‍वभर मेंहर्षोल्‍लास के साथ मनाया जाता है। यीशुमसीह मानवता,क्षमा, त्‍याग, करुणा और सच्‍चाई केप्रतीक हैं। उनके जीवन से हमें शांति, प्रेम औरभाईचारेकी शिक्षा मिलतीहै।

आइए, इस खुशी के अवसर परइन जीवन मूल्यों का अनुसरणकरें, जिससे हमारे समाज में प्रेम,स्‍नेह और सौहार्द का बंधन मजबूत हो तथा देश मेंसमृद्धि और खुशहाली बढ़े।