राष्ट्रपति ने ईस्टर की शुभकामनाएं दीं

ईस्‍टर के पावन अवसर पर, मैंभारतऔर विदेशमेंरह रहेसभीदेशवासियों को, विशेष रूप सेईसाईसमुदाय के लोगों को बधाई औरशुभकामनाएं देता हूं।

यीशुमसीह के पुनर्जीवन की स्‍मृति मेंयह त्‍योहारविश्‍वभर मेंहर्षोल्‍लास के साथ मनाया जाता है। यीशुमसीह मानवता,क्षमा, त्‍याग, करुणा और सच्‍चाई केप्रतीक हैं। उनके जीवन से हमें शांति, प्रेम औरभाईचारेकी शिक्षा मिलतीहै।

आइए, इस खुशी के अवसर परइन जीवन मूल्यों का अनुसरणकरें, जिससे हमारे समाज में प्रेम,स्‍नेह और सौहार्द का बंधन मजबूत हो तथा देश मेंसमृद्धि और खुशहाली बढ़े।