आज से कॉमर्शयल सिलेंड़र के बढ़े दाम, 250 रूपये हुआ मंहगा; 2 महीने में 346 रुपये की बढ़ोतरी, जानें

आज से यानी नए नए वित्त वर्ष के पहले दिन से व्यावसायिक रसोई गैस के दामों मे 250 रूपये कि बढ़ोत्तरी की गई है। बीते दो माह में के व्यावसायिक रसोई गैस के दामों में 346 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्तरी की गई। एक मार्च को सिलेंडर पर 105 रुपये बढ़ाए गए थे। फिर नौ रुपये घटाए भी गए थे।

एक मार्च को 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 2012 रुपये में मिलता था, जो 22 मार्च को 9 रुपये घटकर 2003 रु. का हो गया था, लेकिन आज से 250 रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह 2253 रुपये का हो गया।

पांच राज्यों के चुनाव होने के बाद से ही पेट्रोल, डीजल व एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है।

वहीं, 22 मार्च को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था। दिल्ली में घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपए है। कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट बढ़ने के कारण होटलों और रेस्टोरेंटों पर इसका असर दिखाई देगा।

दिल्ली में 1 मार्च से 19 किलो एलपीजी सिलेंडर कि कीमत 2,012 रुपये थी जो 22 मार्च को घटाकर 2,003 रुपये हो गई थी।