प्रधानमंत्री की हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग ग्रुप, रॉय हिल, एस. किडमैन एंड कंपनी की कार्यकारी अध्यक्षजीना राइनहार्ट एओ के साथ मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 मई 2023 को सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में हैनकॉक प्रॉस्पेक्टिंग ग्रुप, रॉय हिल, एस. किडमैन एंड कंपनी की कार्यकारी अध्यक्ष जीना राइनहार्ट एओ से भेंट की।

प्रधानमंत्री ने भारत के परिवर्तनकारी सुधारों और पहलों पर प्रकाश डाला तथा उन्हें खनन और खनिज क्षेत्र में प्रौद्योगिकी, निवेश और कौशल विकास में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित किया।