प्रधानमंत्री ने अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हाल ही में आयोजित अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय टीम के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“हाल ही में आयोजित अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भारत की कुश्ती प्रतिभा और भी निखर गई है, क्योंकि हमने उत्कृष्ट 9 पदक हासिल किए हैं, जिनमें से 6 हमारी नारी शक्ति ने जीते हैं। विश्व चैंपियनशिप में हमारे उभरते पहलवानों का यह उल्लेखनीय प्रदर्शन उनकी अथक लगन और दृढ़ता का एक प्रमाण है। उन्हें बधाई और उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
India's wrestling prowess shines brighter with its best ever performance at the recently held U-23 World Wrestling Championships as we secure outstanding 9 medals, of which 6 are won by our Nari Shakti. This remarkable performance of our upcoming wrestlers at the World…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2023