प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेलों में महिलाओं की 1500 मीटर-टी11 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर ललिता किलाका को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज ललिता किलाका को हांगझोऊ एशियाई पैरा गेम्स में महिलाओं की 1500 मीटर-टी11 स्पर्धा में रजत पदक हासिल करने पर बधाई दी है।

उन्होंने उनके असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प की भी सराहना की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर की एक पोस्ट में लिखा :

“ललिता किलाका का महिलाओं की 1500 मीटर-टी11 स्पर्धा में रजत पदक हासिल करना भारत के लिए गौरव का क्षण है। उनका असाधारण प्रदर्शन और दृढ़ संकल्प वास्तव में सराहनीय है। वह नई ऊंचाइयां छूती रहें और अधिक उपलब्धियां हासिल करती रहें!”