प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेलों में पुरुष डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज यादव को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एशियाई पैरा खेलों में पुरुष डिस्कस थ्रो-एफ54/55/56 में स्वर्ण पदक जीतने पर एथलीट नीरज यादव को बधाई दी।
उन्हें सच्चा चैंपियन बताते हुए प्रधानमंत्री ने यादव के अटूट समर्पण और प्रयासों की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“नीरज यादव एक सच्चे चैंपियन हैं!
एशियन पैरा खेलों में पुरुष डिस्कस थ्रो-एफ54/55/56 में शानदार स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज यादव को बधाई। उनकी असाधारण सफलता उनके अटूट समर्पण और प्रयासों को दर्शाती है। इस उपलब्धि को देख भारत गर्व से भर गया है।”
Neeraj Yadav is a true champion!
Congratulations @neerajy31401032 on the splendid Gold Medal win in Men's Discus Throw-F54/55/56 at the Asian Para Games. His exceptional success showcases his unwavering commitment and effort. India beams with pride because of this feat. pic.twitter.com/Fn9840ZU0J
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2023