प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेलों में महिलाओं की डिस्कस थ्रो स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर पूजा को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हांगझोऊ में आयोजित एशियाई पैरा खेलों में महिलाओं की डिस्कस थ्रो-एफ54/55 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर पूजा को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि उनके समर्पण ने भारत को गौरवान्वित किया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“महिला डिस्कस थ्रो-एफ54/55 स्पर्धा में पूजा का शानदार प्रदर्शन। उनका समर्पण और कौशल अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में था, जिससे भारत को एक और गौरव का क्षण मिला। रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई।”
A stupendous performance by Pooja in the Women's Discus Throw-F54/55 event Her dedication and prowess have shone brightly, earning India another proud moment. Congrats to her for winning the Silver Medal. pic.twitter.com/lAZRwM5C5n
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023