प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेलों में महिलाओं की 1500 मीटर-टी11 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर रक्षिता राजू को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज हांगझोऊ एशियाई पैरा खेलों में महिलाओं की 1500 मीटर-टी11 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर रक्षिता राजू को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि राजू के असाधारण प्रदर्शन ने भारतीयों के दिलों को खुशी और प्रशंसा से भर दिया है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर की एक पोस्ट में कहा:
“एशियाई पैरा खेलों में महिलाओं की 1500 मीटर-टी11 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए रक्षिता राजू को बधाई।
उनके असाधारण प्रदर्शन और अटूट समर्पण ने भारत के दिलों को खुशी और प्रशंसा से भर दिया है। वह और भी शानदार उपलब्धियों की ओर ऐसे ही बढ़ती रहें।”
Kudos to Rakshitha Raju for clinching the Gold in Women's 1500m-T11 at the Asian Para Games.
Her exceptional performance and unwavering dedication fill the hearts of India with joy and admiration. May she continue to sprint towards even more illustrious achievements. pic.twitter.com/yFCfPS7KGC— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023