प्रधानमंत्री ने रिंकू को एशियाई पैरा खेलों में भाला फेंक में रजत पदक जीतने पर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हांगझोऊ एशियाई पैरा खेलों की भाला फेंक एफ46 स्पर्धा में आज रजत पदक जीतने पर रिंकू को शुभकामनाऐं दीं हैं।
एक्स पर अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:
“एशियाई पैरा खेलों में भाला फेंक एफ46 स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन द्वारा रजत पदक जीतने के लिए रिंकू को बधाई। भविष्य के प्रयासों के लिए भी उन्हें बहुत सी शुभकामनाएं।”
A fantastic Silver Medal by Rinku in the Javelin Throw F46 event at the Asian Para Games. Congratulations to him. Wishing him the very best for the endeavours ahead. pic.twitter.com/zSInBpPAn0
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023