प्रधानमंत्री ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व कप में आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।
उन्होंने आज शानदार पारी खेलने के लिए विराट कोहली की भी प्रशंसा की।
अपनी एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:
“हमारी क्रिकेट टीम एक बार फिर विजयी हुई है! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई। बेहतरीन टीम वर्क।”
भारतीय टीम ने विराट कोहली को उनके जन्मदिन का शानदार उपहार भी दिया है, जिन्होंने आज शानदार पारी खेली।”
Our cricket team is triumphant yet again! Congratulations to the team for a splendid performance against South Africa. Great teamwork.
They have also given a great birthday gift to Virat Kohli, who played a lovely innings today. @imVkohli
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2023