प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेलों में पुरुष डिस्कस थ्रो में रजत पदक जीतने पर योगेश कथूनिया को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एशियाई पैरा खेलों में पुरुष डिस्कस थ्रो-एफ54/55/56 में रजत पदक जीतने पर योगेश कथूनिया को शुभकामनाऐं दीं।
उन्होंने कहा कि कथूनिया की प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है।
एक्स पर अपनी पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा:
“पुरुष डिस्कस थ्रो-एफ54/55/56 में रजत पदक की शानदार जीत के लिए योगेश कथूनिया को बहुत-बहुत बधाई। उनकी प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है।”
Many congratulations to @YogeshKathuniya for his outstanding Silver Medal win in Men's Discus Throw-F54/55/56. His commitment and outstanding performance have filled our nation with pride. pic.twitter.com/2v6FhYzKqy
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2023