प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेल 2022 में टेबल टेनिस महिला एकल – वर्ग 4 स्पर्धा में भाविना पटेल के कांस्य पदक जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोउ में एशियाई पैरा खेल 2022 में टेबल टेनिस महिला एकल – वर्ग 4 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर भाविना पटेल को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है:
“उदीयमान खिलाडियों के लिए वास्तविक प्रेरणा! टेबल टेनिस महिला एकल – वर्ग 4 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर भाविना पटेल को बधाई। उनकी असाधारण प्रतिभा और दृढ़ प्रतिबद्धता ने हमारे देश को बहुत गौरवान्वित किया है।”
A true inspiration for budding athletes! Congratulations to @BhavinaOfficial on winning the Bronze Medal in Table Tennis Women's Singles – Class 4 event. Her extraordinary talent and steadfast commitment have brought immense pride to our nation. pic.twitter.com/NiVe06HMEB
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023