प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर बधाईयां दीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाईयां दी हैं। उन्होंने दुनिया भर में रह रहे भारतीय प्रवासियों के योगदान एवं उपलब्धियों की सराहना भी की है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है;

“प्रवासी भारतीय दिवस की बधाईयां। यह विश्व भर में रहने वाले भारतीय प्रवासियों के योगदान एवं उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने का दिन है। हमारी समृद्ध विरासत को संरक्षित करने तथा वैश्विक संबंधों को सशक्त बनाने के प्रति प्रवासी भारतीयों का समर्पण सराहनीय रहा है। वे सभी दुनिया भर में भारत की भावना का प्रतीक हैं और प्रवासी भारतीय एकता एवं विविधता की भावना को बढ़ावा देते हैं।”