प्रधानमंत्री ने दिया युवाओं को दीवाली का तोहफा, 75 हज़ार युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र

दीपावली से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देशभर के 75 हज़ार युवाओं को नौकरी की नियुक्ति पत्र सौंपा हैं। इस दौरान देशभर के 50 विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। गौरतलब है कि, आज से रोजगार मेला शुरू हो रहा है। आने वाले दिनों में अलग अलग मंत्रालय के द्वारा 10 लाख रोजगार मुहैया करवायेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला का शुभारंभ करने के बाद संबोधित करते हुए कहा, “आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण दिन हैं। बीते 8 वर्षों में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है आज उसमें एक और कड़ी जुड़ी रही है ये कड़ी रोजगार मेले की है। आज केंद्र सरकार 75000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है।” उन्होंने आगे कहा, “विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं। इसमें हमारे नवीन आविष्कारों,उद्यमी , किसानों और उत्पादन से जुड़े साथियों की बड़ी भूमिका है।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “आज हमारा सबसे अधिक बल युवाओं के कौशल विकास पर है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देने की एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेन किया जा चुका है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की भारत कई मायनों में आत्मनिर्भर बन रहा है। एक आयातक से भारत निर्यातक की भूमिका में आ रहा है। अनेक सेक्टर में भारत ग्लोबल हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा हैं।

वहीं, चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। इस मौके पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “जिन अंग्रेजों ने हमारे ऊपर 200 साल राज किया, हमने उन अंग्रेजों को कोविड के समय में दुनिया की 5वीं नंबर की अर्थव्यवस्था से हटाकर भारत को 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने का काम किया है। ये बदलते भारत की तस्वीर है।”