प्रधानमंत्री रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 71 हजार नियुक्ति-पत्र बाटे गये
उतर प्रदेश में पॉच जगह लखनऊ,वाराणसी,आगरा,मुरादाबाद और गोरखपुर में बांटे गये नियुक्ति पत्र
लखनऊ में केन्द्रीय मंत्री स्मृति जुबिन इरानी की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के 350 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास तथा अल्प संख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने सरकारी नौकरियों में आ रहे युवाओं का आवहन किया है कि वे अपने विभाग से संबंधित सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुचायें । उन्होने कहा कि सरकारी सेवा के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों के पास समाज के विभिन्न वर्गाे से एक नयी सोच वाले लोग आयेगे जिनकी नयी आपेक्षाएं होगी, ऐसे में यह अधिकारियों का दायित्व बनता है कि सरकारी व्यवस्था में लोगो को क्या क्या सुविधा मिल सकती है इस बात की जानकारी उन्हे उपलब्ध करा दे तो इससे देश के नागरिकों का हौसला बढ़ेगा और उनका सम्मान भी होगा । ईरानी लखनऊ में आज रोजगार मेला के अन्तर्गत आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में नवनियुक्तों को संबोधित कर रही थी । गौरतलब है कि आज प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में 45 से अधिक स्थानों पर आयोजित रोजगार मेेला में 71 हजार युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए । उत्तर प्रदेश में लखनऊ सहित पॉच स्थानों वाराणसी, गोरखपुर, मुरादाबाद और आगरा में रोजगार मेेलों में केन्द्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया।
ईरानी ने नवनियुक्त कर्मचारियों/अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे किसी भी सरकारी सेवा में कार्य करते हुए वही पर राष्ट्र को संरक्षित करने का कार्य कर सकते है। उन्होने डाक विभाग की कुशल और तीव्र कार्यप्रणाली की प्रंशसा करते हुए आवहन किया कि यहां कार्य करने वाले अधिकारी विभिन्न बचत योजनओं के माध्यम से महिलाओं का सरक्षण, संवर्धन और सशक्तिकरण अवश्य करे । उन्होन लोकसेवको से पूरे मन से सरकारी सेवा में रह कर जनमानस की सेवा करने का आव्हान किया । उन्होने कहा कि नियुक्ति पाये हुए लोगो में से कई को निजी क्षेत्र में बहुत अच्छी नौकरियां मिल सकती थी लेकिन उन्होने सरकारी क्षेत्र ओर राष्ट्र सेवा को प्राथमिकता दी है । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 10 लाख युवाओ को रोजगार देने की श्रृखला में देशभर में आज 71 हजार युवाओ को सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए जा रहे है जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होने कहा कि युवाओ ने राष्ट्र सेवा को चुना और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण प्रेरणादायक है।