NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में इस दिन बजाने वाले है चुनावी डंका, दे रहे हैं इतने करोड़ रुपए का सौगात

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सारे पार्टियों का चुनाव प्रचार प्रसार शुरू हो चुका है। इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी में बीजेपी के लिए कमान संभाल ली है ।

आपको बता दें इस महीने यानी नवंबर में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री शाह उत्तर प्रदेश में लगातार कई दौरे करने वाले है और साथ ही उत्तर प्रदेश को एक लाख करोड़ से भी ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे ।

परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान वह चुनावी प्रचार भी करेंगे और अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी नवंबर में यूपी के 4 बड़े आयोजनों में भाग लेंगे। आने वाले 16 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे साथ ही 25 नवंबर को जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम है।

19 नवंबर को पीएम मोदी झांसी के किले में आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी झांसी के बुलंदशहर को कई सौगात भी देंगे । 20 से 22 नवंबर को लखनऊ में डीजीपी वार्ता होने वाली है जिस में भी प्रधानमंत्री मोदी भाग लेंगे ।

वही 12 से 13 नवंबर को गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी जाएंगे । जहां वह आजमगढ़ जौनपुर और बस्ती में अलग-अलग आयोजनों में भाग लेंगे और साथ में वह पार्टी के लिए अलग-अलग बैठक और चुनावी तैयारियों की रूपरेखा तय करेंगे ।