कोरोना के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने लिया बड़ा फैसला

पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा है। और इसी दौर में बंगाल में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जमकर चुनावी रैलियां भी हो रही हैं, लेकिन कोरोना से देश में बिगड़ते हालात को देखते हुए अब धीरे-धीरे सभी पार्टियों के नेता अपने-अपने रैलियों की समय में कटौती कर रहे हैं। इस कड़ी में एक और नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जुड़ गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी रैलियों के समय में कटौती कर दी है। प्रधानमंत्री अब तीन दिन की रैली एक ही दिन में करेंगे।

22 अप्रैल को मालदा व मुर्शिदाबाद और 24 अप्रैल भवानीपुर और बीरभूम में होने वाली सभी चुनावी रैलियां 23 अप्रैल को करेंगे।

बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने भी अपनी रैलियों के समय में कटौती कर चुकी हैं।
उधर, राहुल गांधी ने बंगाल में एक चुनावी रैली करके अपनी बाकी सभी रैलियों को रद्द कर चुके हैं। उन्होंने बाकी सभी पार्टियों के नेताओं से कोरोना को देखते हुए रैलियों को नहीं करने की आग्रह भी की थी।

By:Sumit Anand