प्रधानमंत्री ने एडिनबर्ग के ड्यूक राजकुमार फिलिप के निधन पर शोक व्यक्त किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एडिनबर्ग के ड्यूक राजकुमार फिलिप के निधन परब्रिटेन के नागरिकों तथा राजपरिवार के प्रति शोक व्यक्त किया है।
एक ट्वीट में मोदी ने कहा “एडिनबर्ग के ड्यूकराजकुमार फिलिप के निधन पर ब्रिटेन के नागरिकों तथा राज परिवार के प्रतिमेरी सहानुभूति है। उनका सेना में एक विशिष्ट करिअर रहा था तथा वह कई सामुदायिक सेवा पहलों में अग्रणी रहे थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”
My thoughts are with the British people and the Royal Family on the passing away of HRH The Prince Philip, Duke of Edinburgh. He had a distinguished career in the military and was at the forefront of many community service initiatives. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2021