प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण की वोटिंग पर ट्वीट कर जनता से की अपील, बोले- “लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा”
आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान है। यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस सब को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जनता से अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। साथ ही पीएम मोदी ने जनता से कोविड नियमों का पालन करने को भी कहा है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2022
पीएम मोदी ने कहा, ”उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!”
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है, “आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है। मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूं कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान और सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है, “आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक ‘वोट’ अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए ‘…”
गौरतलब है कि पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।