प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन आज , राष्ट्रपति और सीएम योगी समेत इन राजनेताओं ने दी शुभकामनाएं, जानें क्या कहा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है। पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को आज ही के दिन गुजरात के वाडनगर में हुआ था। पीएम मोदी आज देश के सबसे बड़े और ताकतवर नेता के रूप में जाने जाते है। पीएम मोदी ने दुनियाभर में भारत की छवि को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है।

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के ख़ास अवसर पर देशभर के तमाम नेता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े राजनेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी शुभेच्‍छा है कि आप स्‍वस्‍थ रहें और दीर्घायु प्राप्‍त कर ‘अहर्निशं सेवामहे’ की अपनी सर्वविदित भावना के साथ राष्‍ट्र सेवा का कार्य करते रहें।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की अनन्त शुभकामनाएँ। आपके विचार और मार्गदर्शन, देशवासियों को बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में हौसले और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य तथा दीर्घायु की कामना है।

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अंत्योदय से आत्मनिर्भर भारत’ की दिव्य संकल्पना को साकार कर रहे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हृदयतल से बधाई। प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो। आजीवन माँ भारती की सेवा का परम सौभाग्य आपको प्राप्त होता रहे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ। मोदी जी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास के प्रति समर्पित, दूरदर्शी, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना करता हूँ।

बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भाजपा सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी जो आज यानि 17 सितंबर से शुरू होगा और 7 अक्टूबर को ख़त्म होगा। यह अभियान 20 दिनों तक चलेगी।