NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर में पहली रैली, कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुँचे। यह पीएम का जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और स्पेशल स्टेटस का दर्जा हटाए जाने के बाद आज का पहला दौरा है। इस बीच पीएम ने कहा कि 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास पहलों और परियोजनओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है।

पीएम ने आगे कहा कि यह राज्य पूरे देश के लिए मिसाल है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की अपनी इस यात्रा पर अपनी रैली में वहां के लोगों से यह भी कहा कि ‘न मैं आपके लिए नया हूं, न आप मेरे लिए नए हैं।’

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जम्मू कश्मीर में तेजी से लागू किया जा रहा है और लोगों को फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां पर लोगों के बीच दिलों और व्यवहार के बीच की दूरियां मिटाना हमारी प्राथमिकता है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार नई पीढ़ी की समस्याएं दूर करने पर ध्यान देगी। उन्होने कहा, ‘जब मैं एक भारत, श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं, तब हमारा फोकस कनेक्टिविटी पर होता है, दूरियां मिटाने पर भी होता है। दूरियां चाहे दिलों की हो, भाषा-व्यवहार की हो या फिर संसाधनों की, इनको दूर करना आज हमारी बहुत बड़ी प्राथमिकता है।’