प्रधानमंत्री ने यूएनआईटीएआर का आभार व्यक्त किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग एंड रिसर्च (यूएनआईटीएआर) का आभार व्यक्त किया है। यूएनआईटीएआर ने गैर-संचारी रोगों से होने वाली असामयिक मौतों में कमी लाने की दिशा में भारत द्वारा की गई प्रगति की प्रशंसा की है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और स्वास्थ्य को लेकर किए जाने वाली पहलों के मामले में अग्रिम पंक्ति में है। यूएनआईटीएआर का आभारी हूं कि उसने भारत के प्रयासों की सराहना की। हम सबको मिलकर अपने इस ग्रह को पूरी तरह स्वस्थ बनाना है। ”
India is at the forefront of initiatives that seek to prevent non-communicable diseases and further wellness.
Grateful to @UNITAR for their kind words.
Together, we all have to make our planet healthier. https://t.co/pgiwIhknSx
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2021