प्रधानमंत्री ने देवी कालरात्रि की वंदना की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पावन नवरात्रि की महासप्तमी के अवसर पर आज देवी कालरात्रि की वंदना की।
एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहाः
“नवरात्रि की महासप्तमी पर नकारात्मक शक्तियों की संहारक मां कालरात्रि का चरण-वंदन। बाधाओं को दूर करने वाली शुभफलदायिनी देवी मां से मेरी विनती है कि वे हर किसी पर कृपा बनाए रखें।”
नवरात्रि की महासप्तमी पर नकारात्मक शक्तियों की संहारक मां कालरात्रि का चरण-वंदन। बाधाओं को दूर करने वाली शुभफलदायिनी देवी मां से मेरी विनती है कि वे हर किसी पर कृपा बनाए रखें। pic.twitter.com/iAYvnBzbV7
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2023