राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री का देश के नाम संबोधन, कहा चुनौतियों के बाद भी विकास का पहिया हमें तेज़ गति से आगे बढ़ाते रहना है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने गांव के विकास व ग्रामीण भारत के नवनिर्माण के संकल्पों और कोरोना से लड़ाई भी पर अपनी बात रखी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “इस वर्ष हम आज़ादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं। हमारे सामने चुनौतियां ज़रूर हैं, लेकिन विकास का पहिया हमें तेज़ गति से आगे बढ़ाते रहना है। आप भी अपने गांव के विकास के लक्ष्य तय करें और तय समय सीमा में उन्हें पूरा करें।”
इस वर्ष हम आज़ादी के 75वें वर्ष में प्रवेश करने वाले हैं। हमारे सामने चुनौतियां ज़रूर हैं, लेकिन विकास का पहिया हमें तेज़ गति से आगे बढ़ाते रहना है। आप भी अपने गांव के विकास के लक्ष्य तय करें और तय समयसीमा में उन्हें पूरा करेंः प्रधानमंत्री pic.twitter.com/zgv41SNEeI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021
प्रधानमंत्री ने ग्रामीण लोगों द्वारा बैंक से लोन लेने के दौरान से आने वाली अड़चनों पर भी बात की। उन्होंने राज्य सरकारों से कहा, “मेरा राज्यों को सुझाव है कि गांव के घरों के कागज बनने के बाद अगर कोई व्यक्ति बैंक लोन चाहता है तो ये सुनिश्चित किया जाए कि उसे बैंकों में अड़चन न आए। मैं बैंकों से भी अपील करूंगा कि वो प्राॅपर्टी कार्ड का एक फाॅर्मट बनाएं जो बैकों में लोन के लिए स्वीकार्य हो।”
मेरा राज्यों को सुझाव है कि गांव के घरों के कागज बनने के बाद अगर कोई व्यक्ति बैंक लोन चाहता है तो ये सुनिश्चित किया जाए कि उसे बैंकों में अड़चन न आए। मैं बैंकों से भी अपील करूंगा कि वो प्राॅपर्टी कार्ड का एक फाॅर्मट बनाएं जो बैकों में लोन के लिए स्वीकार्य होः प्रधानमंत्री pic.twitter.com/BYXRL35qcI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021
देश में कोरोना से बिगड़े हालात पर अपने संबोधन में गांव के लोगों द्वारा पिछले साल दिखाए गए एकजुटता पर तारीफ की और अभी के बिगड़ते हालात को लेकर एकजुट होकर लड़ने की आशा भी जताई। उन्होंने कहा कि “इस संक्रमण को गांवों तक किसी भी हालत में नहीं पहुंचने देना है। पिछले साल देश के गांवों ने जो नेतृत्व दिखाया, वो ही काम इस बार भी आप चुस्ती और अनुशासन के साथ करेंगे।”
इस संक्रमण को गांवों तक किसी भी हालत में नहीं पहुंचने देना है। पिछले साल देश के गांवों ने जो नेतृत्व दिखाया, वो ही काम इस बार भी आप चुस्ती और अनुशासन के साथ करेंगे: प्रधानमंत्री #COVID19 pic.twitter.com/nllCTvOWJF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021
प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान पंचायती राज्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे।
पंचायती राज दिवस का ये दिन ग्रामीण भारत के नवनिर्माण के संकल्पों को दोहराने का एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। ये दिन हमारी ग्राम पंचायतों के योगदान और उनके असाधारण कामों को देखनेए समझने और उनकी सराहना करने का भी दिन हैः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/pws03vKDMq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021
By :Sumit Anand