प्रधानमंत्री संग्राहलय: दिल्ली में PM मोदी ने किया संग्राहलय का उद्घाटन, खरीदा सबसे पहला टिकट

आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मूर्ति भवन में प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने सबसे पहले टिकट भी खरीदा और संग्राहलय देखने के लिए अंदर गए। प्रधानमंत्री संग्रहालय में अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों के कार्यों की प्रदर्शनी होगी इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उनके परिवारों से भी संपर्क किया गया।

पहले इस म्युजियम को नेहरू संग्रहालय भवन के नाम से जाना जाता था। बता दें कि पिछले माह पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में नेहरू संग्रहालय को पीएम म्यूजियम में तब्दील करने का फैसला किया गया था। कैबिनेट बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि “सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को स्वीकार करने के लिए यह फैसला किया है। हम सभी पीएम के योगदान को मान्यता देना चाहते हैं।“

संग्रहालय के अन्दर प्रदर्शनी के लिए महत्वपूर्ण पत्राचार, कुछ व्यक्तिगत वस्तुओं, उपहार और यादगार वस्तुएं, सम्मान, पदक, स्मारक टिकट, सिक्के आदि भी रखे गए हैं। दूरदर्शन, फिल्म डिवीजन, संसद टीवी, रक्षा मंत्रालय, मीडिया हाउस (भारतीय और विदेशी), प्रिंट मीडिया, विदेशी समाचार एजेंसियों, विदेश मंत्रालय आदि संस्थानों के माध्यम से जानकारी जुटाई गई है।

पीएम संग्रहालय में भारत के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर संविधान के निर्माण तक की कहानी को भी देख सकते हैं। इसमें बताया गया है कि कैसे हमारे प्रधानमंत्रियों ने विभिन्न चुनौतियों का सामने कर से देश को उबारा और देश की चौतरफा प्रगति की। संग्रहालय भवन की डिजाइन उभरते भारत की कहानी से प्रेरित करती है।

प्रधानमंत्री संग्रहालय में सूचना आसान और रोचक तरीके से दिखाने के लिए अत्याधुनिक संचार सुविधाओं का प्रयोग किया गया है। प्रदर्शनी को अत्यधिक इंटरैक्टिव बनाने के लिए होलोग्राम, वर्चुअल रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी, मल्टी टच, मल्टी-मीडिया, इंटरेक्टिव कियोस्क, कम्प्यूटरीकृत काइनेटिक मूर्तियां, स्मार्टफोन एप्लिकेशन, इंटरेक्टिव स्क्रीन आदि लगाई गई हैं।