प्रधानमंत्री का वीजा भी रद्द कर देना चाहिए : ममता बनर्जी

बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी ने भारत के प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा है। ममता बनर्जी ने खड़गपुर में एक रैली में कहा, ”यहां मतदान चल रहा है और वह (पीएम) बांग्लादेश जाते हैं और बंगाल पर भाषण दे रहे हैं। यह चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन है।” गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर हैं। यहाँ उन्होंने मतुआ समुदाय के लोगों से भी बात की

ममता ने आगे कहा “जब 2019 लोकसभा चुनाव में एक बंगलादेश के एक्टर आए थे, तो उनका वीजा रद्द कर दिया था। ऐसे में चुनाव के वक़्त वो बांग्लादेश दौरे पर हैं तो उनका वीजा रद्द क्यों न किया जाए।

ममता बनर्जी ने कहा, ”2019 के लोकसभा चुनाव में हमारी एक रैली में बांग्लादेश के एक्टर आए थे, ये बीजेपी के लोग बांग्लादेश जाकर वहां की सरकार से शिकायत की, भारत सरकार ने उसका वीजा कैंसल कर दिया।