प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर आईएसआई से बात करने का लगाया गंभीर आरोप

कोरोना से बिगड़े हालात के बीच पूरा देश ऑक्सीजन की किल्लत से भी जूझ रहा है। कई राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं कि केंद्र सरकार ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं कर रही है। इस बीच दिल्ली के एलएनजेपी हॉस्पिटल से एक अच्छी अच्छी खबर है।

एलएनजेपी हॉस्पिटल के अधिकारी ने बताया कि कल रात 10 टन ऑक्सीजन की सप्लाई एलएनजेपी हॉस्पिटल में की गई जो कि अभी के लिए पर्याप्त है।

उधर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हॉस्पिटल की व्यवस्था और ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक कर रहे हैं।

इंजेक्शन की कालाबाजारी

इस महामारी में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी भी बहुत जगह देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में मीरा भायंदर पुलिस ने तीन लोगों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया, “5-6 दिन पहले रेमडेसिवीर को ज़्यादा कीमत पर बेचने की सूचना मिली थी। हमने कल एक फर्जी ग्राहक भेजकर आरोपियों को पकड़ा। और 3 इंजेक्शन भी जब्त किए हैं।”

केंद्र पर प्रियंका का हमला

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने देश में स्वास्थ्य व्यवस्था के जर्जर हालत पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “ये सरकार दुबई में ISI से बात कर सकती है, विपक्ष के नेताओं से बात नहीं कर सकती? मैं नहीं मानती कि आज विपक्ष का एक भी नेता ऐसा है जो इन्हें पाॅजिटिव और रचनात्मक तरीके से सुझाव नहीं दे रहा है।”

प्रियंका गांधी के इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “जब राजनीति नहीं होनी चाहिए तब कांग्रेस पार्टी और खासतौर पर गांधी परिवार राजनीति कर रहा है। प्रियंका गांधी ने एक इंटरव्यू में जिस प्रकार से आलोचना की है, वह देश देख रहा है। देश उनको जवाब देगा। गांधी परिवार का घमंड इस आपदा के समय देश के सामने झलक रहा है।”