रसोई गैस के बढ़ते दाम को लेकर बीजेपी सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी, बोलीं- फल-फूल रही बीजेपी सरकार की उगाही योजना
देश की जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। देश में एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। तेल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी और अब एलजीपी सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी ने भी आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ दिया है।
देश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस भी महंगाई को लेकर सरकार पर हमला करने से नहीं चूक रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर सरकार आड़े हाथ लिया है।
प्रियंका गांधी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है। प्रियंका ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि 1 जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रू बढ़ाया और 17 अगस्त को फिर 25रू बढ़ा दिए। उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है।
1 जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रू बढ़ाया और 17 अगस्त को फिर 25रू बढ़ा दिए।
उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है। pic.twitter.com/2eV3ZzLcqT
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 18, 2021
25 रुपये बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम
देशभर में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी किया गया है। अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 25 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
बता दें कि फरवरी 2021 से लेकर अब तक रसोई गैस की कीमतों में प्रति सिलेंडर 80.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।