NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
लालू यादव को चारा घोटाले में दोषी ठहराए जाने पर बोलीं प्रियंका गांधी, कहा न झुकने वाले किए जा रहे प्रताड़ित

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले से जुड़े 5वें केस को दोषी करार दिए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने उनका बचाव किया है। प्रियंका गांधी ने लालू का बचाव करते हुए कहा है कि भाजपा की राजनीति की यह खासियत है कि जो उनके आगे हथियार नहीं डालता है, उसे उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा की राजनीति का ये अहम पहलू है कि जो भी उनके सामने झुकता नहीं है, उसको हर तरह से प्रताड़ित किया जाता है। लालू प्रसाद यादव जी पर इसी राजनीति के चलते हमला किया जा रहा है। मुझे आशा है कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।’

बता दें कि चारा घोटाले के 5वें मामले डोरंडा ट्रेजरी केस में लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराया गया है। चारा घोटाले से जुड़ी सबसे बड़ी 139.35 करोड़ रुपए अवैध निकासी के मामले में CBI स्‍पेशल कोर्ट का बहुप्रतीक्षित फैसला 15 फरवरी को आया था। इस केस में लालू यादव समेत 75 लोगों को अदालत ने दोषी करार दिया था। कोर्ट ने 36 आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई।

जबकि लालू प्रसाद यादव सहित 39 आरोपियों की सजा पर 21 फरवरी को फैसला आएगा। बता दें कि करोड़ों रुपयों के चारा घोटाले से जुड़े पांच में से चार मामलों में लालू यादव को पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है। लालू यादव के ऊपर एक बार फिर से जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है। यदि उन्हें तीन साल से अधिक की सजा मिलती है तो फिर उन्हें जेल जाना होगा। लेकिन, उनकी सजा तीन साल या फिर उससे कम रहती है तो फिर उन्हें वहीं से बेल मिल जाएगी।