NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बिना लाइफ जैकेट नाव में  बैठी प्रियंका गाँधी, सुरक्षा पर उठे सवाल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा आज प्रयागराज के दौरे पर हैं। आज पहले वो अपने पुरखों की कार्यस्थली आनंदभवन गई। उसके बाद अपनी बेटी मिराया के साथ पूजा अर्चना भी की।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर दोपहर करीब दो बजे पावन त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई। बेटी मिराया और बेटे रेहान ने भी साथ में डुबकी लगाई।

आराधना मिश्रा मोना और दिल्ली से साथ आईं दो अन्य सहयोगियों ने भी स्नान किया। इस दौरान आसपास कड़ी सुरक्षा थी। स्नान के बाद सभी फिर अरैल घाट पहुंचे। यहां से वह 2.41 बजे सरस्वती घाट स्थित मनकामेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुई हैैं। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद वह द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से मुलाकात करने पहुंची हैं।