उत्तर प्रदेश में लगातार तीसरे दिन प्रियंका की बैठक, करारी हार पर मंथन के साथ लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से पिछले तीन दिनों से विचार विमर्श कर रही है। गुरुवार को इस क्रम में उन्होंने नेताओं से अलग-अलग मुलाकात की।
सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गाँधी इस बातचीत में चुनावी नतीजों की समीक्षा के साथ साथ लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की रणनीति पर भी गहन चर्चा कर रही है। प्रियंका ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ सामूहिक रूप से यहां गुरुद्वारा रकाबगंज स्थित कांग्रेस के वार रूम में समीक्षा बैठक में गहन मंत्रणा की।
The one-on-one meetings came days after #PriyankaGandhi held a meeting with prominent UP leaders to analyse #Congress results in the state.
— Deccan Herald (@DeccanHerald) March 17, 2022
राज्य में विधानसभा के चुनाव के नतीजों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक के बाद प्रियंका गांधी अब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों से अलग अलग मुलाकात कर चर्चा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी का प्रदेश के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ वन टू वन मुलाकातों का सिलसिला लगातार जारी है।
प्रियंका ने अब तक जिन नेताओ से बात की है उनमें आचार्य प्रमोद कृष्णन, प्रमोद तिवारी, सतीश अजमानी, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व विधायक अजय राय, नवनर्विाचित विधायक वीरेंद्र चौधरी आदि जैसे वरिष्ठ नेता शामिल हैं।