पाकिस्तान में दिखा ‘मनी हाइस्ट का प्रोफेसर’! किराने की दुकान पर बेच रहा था सामान
इन दिनों इंटरनेट पर शो ‘मनी हाइस्ट की काफी धूम मची है। लोगों को शो खूब पसंद आ रहा है। अब इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखते ही लोगों को प्रोफेसर की याद आ रही है।लोगों ने प्रोफेसर को पाकिस्तान में ढूंढ लिया है।
हम आपको बता दे तस्वीर में नजर आ रहा शख्स प्रोफेसर नहीं बल्कि उसका हमशक्ल है। ट्विटर पर एक पाकिस्तानी यूजर ने पाकिस्तान के एक शख्स की तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में दिख रहा शख्स काफी हद तक ‘मनी हाइस्ट’ के प्रोफेसर जैसा ही दिख रहा है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि लुक्स के साथ ही दाढ़ी, हेयरस्टाइल और चश्मा भी प्रोफेसर जैसा ही है।
वह किसी जनरल स्टोर पर खड़ा है। उसे देखकर यही लग रहा है कि वो जनरल स्टोर चलाता है। जहां वो कॉपी में कुछ हिसाब-किताब लिख रहा है। तस्वीर पूरी तरह से कैंडिड लग रही है ,यानी फोटो खिचवाने वाले शख्स को इस बात का अंदाजा ही नहीं है कि उसकी फोटो क्लिक की गई है। फोटो शेयर करने वाले यूजर ने लिखा, ‘#MoneyHeist ला कासा दो पत्ते डिस्प्रिन.’ ये ट्वीट सामने आते ही तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
Professor is now entering kiryana shop business in Pakistan #MoneyHeistSeason5 pic.twitter.com/z9qQA1DT2r
— Wajahat Naseer (@bolowajahat) September 5, 2021
एक ट्विटर यूजर ने तस्वीर पोस्ट कर के लिखा, ‘प्रोफेसर अब किराना व्यापार में उतर रहा है। वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘क्यूंकि मेड्रिड में खतरा था, इसलिए प्रोफेसर पाकिस्तान आ गया है।