NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
जेपी नड्डा के काफिले पर बंगाल में पत्थरबाजी, कब सुधरेंगे टीएमसी के गुंडे

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल के दौरे पर हैं। वे लगातार बंगाल में रैलियों को और जनसभाओं को सम्बोधित कर रहे हैं। आज भी वो 24 परगना जिले में एक जनसभा को सम्बोधित करने जा रहें थे, लेकिन रास्ते में विद्रोहियों की तरफ से उनके काफिले को रोकने की कोशिश की गई। जेपी नड्डा के काफिले पर जमकर पत्थरबाजी भी हुई।

बंगाल में भाजपा की बढ़ती ताकत से ममता परेशान

बंगाल में भाजपा की ताकत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 2014 से पहले तक जहाँ भाजपा का वोट प्रतिशत 4 का था। ये 2014 के लोकसभा चुनाव में 18 प्रतिशत और 2019 में 40 प्रतिशत हो गई। भाजपा जैसे – जैसे बंगाल में अपनी ताकत बढाती जा रही है ,ममता बनर्जी की टेंशन बढ़ती जा रही है।
इसके अलावा टीएमसी के नेताओं और मंत्रियों ने भी बाग़ी रुख अपना लिया है।

कल ममता के गढ़ में गरजे थे नड्डा

जेपी नड्डा कल ममता के गढ़ यानि कि उनके विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में सभा की। लोगों की भीड़ देखकर जेपी नड्डा और भाजपा के कई नेता बहुत उत्साहित नज़र आए।

कल बोले थे नड्डा टीएमसी भी एक परिवार की पार्टी बन गई है।

जेपी नड्डा ने कल भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। कई विपक्षी दलों पर एक साथ निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो कार्यालय से चलती है, वरना तो देश की कई पार्टियां सिर्फ एक परिवार से ही चल जाती है। उन्होंने साथ में कहा कि अब टीएमसी भी ऐसी पार्टी बन गई है जो एक परिवार से चलती है।