पंजाब विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस पार्टी ने पंजाब के लिए अपना घोषणापत्र किया जारी, जानिए इसमें क्या कुछ है खास
20 फरवरी को पंजाब में होने वाले चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने खूब प्रचार प्रसार किया। आज प्रचार का आखिरी दिन था। इसीलिए कांग्रेस ने आज शुक्रवार को पंजाब के लिए अपना 13 पॉइंट का घोषणापत्र जारी किया है।
अपने इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने पंजाब की जनता से कई बड़े वादे किए हैं। घोषणापत्र में कांग्रेस ने सरकार बनते ही एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है। इसके अलावा पार्टी ने केबल की मोनोपली तोड़ने, मुफ्त सिलेंडर, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ सेवाएं देने का भी वादा किया है। चंडीगढ़ में घोषणापत्र जारी करने के दौरान मंच पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, प्रभारी हरीश चौधरी और पवन खेड़ा मौजूद रहे।
घोषणापत्र जारी करते हुए सीएम चन्नी ने कहा, “पहले हस्ताक्षर से एक लाख नौकरियां दूंगा।” कांग्रेस ने पांच साल में पांच लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है। सीएम चन्नी ने इस मौके पर ये भी कहा कि हर कर्मचारी को पक्का करेंगे। सीमा पार से ड्रोन, ड्रग्स के सवाल पर चन्नी ने कहा, “ये सब कुछ चुनाव में पंजाब को डराने के लिए किया जा रहा है।
I stand for free & quality health services and education, creating permanent Govt. jobs, increasing income of my people and reducing their essential expenditures by giving them direct benefits.#ChanniNaalChange pic.twitter.com/oIUfWOn1Sc
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) February 18, 2022
कांग्रेस ने क्या क्या वादे किए हैं?
केबल की मॉनिपली तोड़ना, केबल के रेट को 400 से 200 लाएंगे।
1100 रुपये महीना और आठ सिलेंडर साल में महिलाओं को फ्री में।
सरकार बनते ही एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी।
पांच साल में पांच लाख लोगो को नौकरी।
बुजुर्गों की पेंशन 3100 की जाएगी।
हर कच्चे मकान को पक्का करेंगे।
सरकारी स्कूलों में फ्री में शिक्षा देंगे और सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से अच्छा करेंगे।
फ्री हेल्थ सर्विस देंगे।
सरकार तिलहन, मक्का और दाल की पूरी फसल खरीदेगी।
12वीं पास करने वाली लड़कियों को 20 हजार और कंप्यूटर देंगे।
मनरेगा के तहत 150 दिनों की मजदूरी देंगे और दैनिक मजदूरी 350 से कम नहीं होने देंगे।
स्टार्ट अप को 2 लाख से 12 लाख तक ब्याज मुक्त लोन देंगे।
घरेलू और लघु उद्योग के लिए 2 से 12 लाख का ब्याज मुक्त लोन।
इंस्पेक्टर राज को खत्म करेंगे।
सरकार आपके द्वार।
सरकारी कागजातों की डोर स्टेप डिलिवरी: चन्नी सरकार आपके द्वार।
घोषणापत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, “पंजाब के लोग कृष्ण बन कर आशीर्वाद देंगे, मैं सुदामा बन कर सेवा करूंगा।” इस दौरान उन्होंने कहा कि सिद्धू का पंजाब मॉडल लागू करेंगे। सीएम ने कहा कि सबको मुफ्त शिक्षा दिलवाना मेरी प्राथमिकता होगी, अनुसूचित जातियों और पिछड़े वर्गों के साथ अगड़ी जातियों के गरीबों के लिए छात्रवृत्ति शुरू की जाएगी। 6 महीने में पंजाब में कोई कच्चा मकान नहीं रहेगा।