पंजाब ने चेन्नई को 11 रनो से हराया, रायुडू पर भारी पड़ी धवन की पारी

आईपीएल 2022 का 38वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रनो से हरा दिया है। सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन की 88 रनों की नाबाद पारी के दम पर चेन्नई के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की तरफ से धवन ने 88 रन की पारी खेली जिसमे 9 चौके और दो छक्के शामिल थे। धवन के अलावा राजपक्षे ने 42 रनों की पारी खेली। धवन और राजपक्षे के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। पंजाब के लिए यह इस सीजन की पहली शतकीय साझेदारी है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ब्रावो ने सबसे अधिक दो विकेट लिए।

188 का पीछा करने उतरी चेन्नई की और से ऋतुराज गायकवाड़ और रोबिन उथप्पा ओपनिंग के लिए उतरे। हालांकि, उथप्पा 1 रन बनाकर आउट हो गए। सीएसके को सेंटनर के रूप में दूसरा झटका लगा जिन्हें अर्शदीप ने 9 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। ऋतुराज गायकवाड़ भी 30 रन बनाकर चलते बने। अंबाती रायुडू ने शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर चेन्नई को मैच में बनाये रखा मगर रबाडा ने 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर रायुडू को 78 के निजी स्कोर पर किया बोल्ड कर दिया। रायुडू के अलावा कोई भी बल्लेबाज तेज़ी से रन नहीं बना सका।