NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पंजाब कांग्रेस कलह: नवजोत सिंह सिद्धू से मिले हरीश रावत, सीएम अमरिंदर से आज करेंगे मुलाकात

पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान के बीच आज पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे। सीएम अमरिंदर और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिंद्धू के बीच तकरार खत्म होने का नाम ले रही। इसी विवाद को खत्म करने के लिए पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से दोपहर 12 बजे मुलकात करेंगे।

बता दें कि ठीक एक दिन पहले 31 अगस्त को कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने चंडीगढ़ में प्रदेश पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात किया था। पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल, कुलजीत और महासचिव परगट सिंह भी इस बैठक में मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू और हरीश रावत के बीच हुई बैठक में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई। अगले वर्ष आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की राजनीति और रणनीति पर भी चर्चा हुई।

पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान को लेकर 28 अगस्त को हरीश रावत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की थी। इतना ही नहीं शुक्रवार को रावत ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात करने गए थे।

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने से चूकते नहीं है। वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह भी कई मौकों पर सिद्धू को निशाने पर लेते दिख जाते है।

पंजाब में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन सीएम अमरिंदर सिंह और पार्टी अध्यक्ष सिद्धू के बीच तकरार जारी है। इन दोनों नेताओं के सियासी जंग के वजह से पंजाब में पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है।