पंजाब कांग्रेस में हलचल तेज, कैप्‍टन अमरिंदर सोनिया गांधी से आज करेंगे मुलाकात

पंजाब में राजनीतिक हलचल जारी है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने आज यानी मंगलवार को दिल्ली आ रहे है ।

सीएम अमरिंदर सिंह मुलाकात के दौरान सोनिया गांधी को राज्‍य की राजनीतिक हालात और कांग्रेस की स्थिति की जानकारी देंगे। बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर को दोपहर 12 बजे मिलने का समय दिया गया है।

ANI न्यूज़ एजेंसी के अनुसार कैबिनेट में फेरबदल पर बातचीत हो सकती है।पंजाब सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह दिल्‍ली में कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव से पहले बचे हुए सरकार के कार्यकाल के 6 महीने के लिए मंत्रिमंडल में बदलाव करना चाहते हैं। सोनिया गांधी से वो इसी बदलाव को लेकर सहमति चाहते हैं।

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस के चीफ बनाए जाने के बाद सोनिया गांधी के साथ मुख्यमंत्री की यह पहली मुलाकात होगी।

ऐसे समय में ये मुलाकात हो रही है जब पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू और उनके करीबी सहयोगी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पार्टी के 18 सूत्रीय एजेंडे को लागू करने के लिए दबाव बना रहे हैं।

सीएम अमरिंदर ने किया था कैबिनेट में फेरबदल से इनकार

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंत्रिमंडल में बदलाव करने से साफ इनकार किया था । तब सीएम ने कहा था कि उनकी सरकार पहले ही कांग्रेस नेतृत्व द्वारा दिए गए 18 सूत्री एजेंडे में से कई को लागू कर चुकी है। तब उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार चुनाव के दौरान पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए 93 प्रतिशत वादों को पूरा कर चुकी है।