NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
PUNJAB ELECTION: मोगा मतदान केंद्र पर पुलिस ने सोनू सूद की एसयूवी जब्त की, एक्टर ने दी सफाई

रविवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान पुलिस ने मोगा जिले के लांधेके गांव में “संदिग्ध गतिविधि” किए जाने की खबरों के बाद एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) को जब्त कर लिया है, इस गाड़ी में बॉलीवुड अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सूद बैठे थे।

सच्चर मोगा सीट से सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस प्रत्याशी हैं। पुलिस ने कहा कि वाहन को चुनाव पर्यवेक्षक के निर्देश पर जब्त कर लिया गया है। साथ ही एसडीएम सह रिटर्निंग अधिकारी सतवंत सिंह ने सोनू सूद के घर की वीडियो सर्विलांस करने के भी आदेश भी दिए है।

इस मामले पर सोनू सूद ने अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा है कि, “हमें विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों की ओर से विभिन्न बूथों से धमकी भरे कॉलों के बारे में मालूम हुआ है। कुछ बूथों पर तो पैसे भी बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसी वजह से हम बाहर गए थे। अब, हम सभी घर पर हैं। यह चुनाव निष्पक्ष हों।”

इससे पहले सिटी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) दविंदर सिंह ने कहा कि, “एसयूवी को संदिग्ध गतिविधि के आधार पर जब्त कर लिया गया है। हमें शिकायत मिली है कि एसयूवी लांधेके गांव में मतदान केंद्र के आस पास चक्कर लगा रही थी। हमने इस गाड़ी को सीज कर दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।” सूत्रों के अनुसार यह वाहन सोनू सूद के एक परिचित का है और वह मोगा में चुनाव प्रचार के दौरान इसका इस्तेमाल कर रहे थे।