NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पंजाब सरकार ने किया नाइट कर्फ्यू का ऐलान, इन सभी चीजों पर लगाई पाबंदी

देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सभी राज्य सरकार एलर्ट पर है। ऐसे में पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राज्य में कड़ी पाबंदियां लगाने का फैसला किया है।

पंजाब सरकार ने आदेश दिया है कि राज्य में 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। साथ ही स्कूल, कॉलेज और बाकी सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं। पंजाब में अब बस, सिनेमाहाल, जिम, रेस्टोरेंट सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चल सकते हैं।

पंजाब सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया, ”राज्य में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। नाइट कर्फ्यू को फिलहाल 15 जनवरी तक लागू किया जा रहा है। इसके बाद आगे ही स्थिति का जायजा लिया जाएगा।”

पंजाब सरकार ने बयान में आगे कहा कि, ”स्कूल, कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को तुरंत प्रभाव से बंद करने का ऑर्डर दिया गया है। बाकी सार्वजनिक स्थलों पर भी पाबंदियां लागू की जा रही हैं। बस, सिनेमाहाल, जिम और रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलाया जा सकता है। दरअसल पंजाब सरकार की ओर से कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनज़र एक अहम मीटिंग बुलाई गई थी। इसी मीटिंग में इन सब पाबंदियों को लेकर फैसले लिए गए हैं।