पंजाब सरकार ने ‘पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक’, मामले को लेकर गृह मंत्रालय को लिखा खत, जानिए क्या है पूरी खबर

पंजाब सरकार ने बीते बुधवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को खत लिखा है। इस खत में पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार को गोलमोल जवाब दिया है।

गौरतलब है कि इस पत्र में यह तो कहा गया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है और यह गंभीर विषय है। लेकिन आरंभिक तौर पर कहीं भी किसी अधिकारी या किसी विभाग को ना तो जिम्मेदार बताया और ना ही आरंभिक तौर पर कोई कार्रवाई की गई है।

इस खत में केवल इतना कहा गया है कि जांच चल रही है। यह खत पंजाब के मुख्य सचिव ने भेजा है। पत्र में कमेटी के बारे में भी जानकारी दी गई है। साथ ही यह बताया गया है कि इस मामले में पंजाब पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है।

दरसअल पंजाब में पीएम मोदी का काफिला रोके जाने के मामले में पुलिस ने IPC की धारा 283 के तहत 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। प्राथमिकी कुलगढ़ी पुलिस थाने में दर्ज की गई है।

राज्य सरकार ने केंद्र को भेजी एक रिपोर्ट में भी कहा है कि घटना के सिलसिले में फिरोजपुर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पंजाब सरकार ने कहा है कि मोदी की यात्रा के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई थी। इसने मामले की जांच के लिए गुरुवार को दो सदस्यीय समिति की घोषणा की थी।समिति से रिपोर्ट तीन दिनों में देने को कहा गया है।