चिली के एक कस्बे में दिखाई दिए बैंगनी रंग के ‘बादल’, तस्वीर हुई वायरल
फिलाडेल्फिया (अमेरिका) के एक न्यूज़ आउटलेट की रिपोर्ट के मुताबिक, चिली के एक कस्बे में रविवार को बैंगनी रंग के रहस्यमयी बादल दिखाई दिए।
बैंगनी रंग का यह रहस्यमयी बादल चिली के पोजो अल्मोंटे नाम के शहर में नजर आया।
बकौल रिपोर्ट्स, खनिज पदार्थों के एक प्लांट में पंप के काम न करने के कारण प्लांट में मौजूद आयोडीन सॉलिड स्टेट से गैस स्टेट में बदल गया जिससे साफ आसमान में ऐसे बादल दिखने लगे।
Purple cloud appears over town in Chile, pic goes viral
https://t.co/vQl2p49zo4
-via @inshorts— Amrita Bhinder 🇮🇳 (@amritabhinder) August 26, 2022
हैरान करने वाली बात यह रही कि आसमान जहां नीला रंग का था, वहीं बादल बैंगनी रंग का दिखा।
स्थानीय अधिकारियों ने इस मामले की जांच भी की, ताकि इस बारे में पता किया जा सके। लोग भी इस घटना के बाद काफी डरे हुए नजर आए। बैंगनी रंग का यह बादल Cala Cala खदान के पास नजर आया।