राष्ट्रपति भवन में ‘पर्पल फेस्ट’ का आयोजन किया गया
राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में आज (26 फरवरी, 2024) एक दिवसीय ‘पर्पल फेस्ट’ का आयोजन किया गया है।
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने ‘पर्पल फेस्ट’ के तहत दिव्यांगजनों द्वारा आयोजित की गई विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद उठाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति ने दिव्यांगजनों से भेंट की और उनके साथ संवाद किया।
आगंतुकों के लिए इस दौरान ‘अपनी दिव्यांगता को जानें’, ‘पर्पल कैफे’, ‘पर्पल कैलिडोस्कोप’, ‘पर्पल लाइव एक्सपीरियंस जोन’, ‘पर्पल स्पोर्ट्स’ जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। ‘पर्पल फेस्ट’ में 14000 से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया।
भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘पर्पल फेस्ट’ का उद्देश्य विभिन्न तरह की दिव्यांगता और लोगों के जीवन पर इनके प्रतिकूल प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और समाज के भीतर दिव्यांगजनों के बारे में समझ, स्वीकृति और समावेशन को बढ़ावा देना है।