शाही सम्मान के साथ महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की अंतिम विदाई, यूके के विंडसर कासल में किया गया दफन
यूके की दिवंगत महारानी एलिज़ाबेथ-द्वितीय को परिवार की मौजूदगी में विंडसर कासल के किंग जॉर्ज-VI मेमोरियल चैपल में सोमवार को दफन कर दिया गया। महारानी को उनके दिवंगत पति प्रिंस फ्लिप और परिवार के पास दफनाया गया है।
शाही परिवार की आधिकारिक वेबसाइट ने एक बयान जारी कर बताया कि महारानी को किंग जॉर्ज मेमोरियल VI चैपल में पति प्रिंस फिलिप के बगल में दफनाया गया। किंग जॉर्ज मेमोरियल विंडसर कैसल में का ही एक हिस्सा है। क्वीन के पिता किंग जॉर्ज VI के अलावा मां और बहन भी यहीं दफन की गईं थीं।
https://twitter.com/ANI/status/1571898459929837571?s=20&t=fCu7jcMKdkWhFA9LknwLxw
अंतिम संस्कार से पहले शाही परिवार ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का सोमवार को अंतिम चित्र जारी किया, जिसमें वह हल्के नीले रंग की पोशाक पहने अपने चिर परिचित अंदाज में मुस्कुराती नजर आ रही थीं। सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई थी और देश भर में टीवी पर तथा उद्यानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर बड़े स्क्रीन के माध्यम से अंतिम संस्कार का सीधा प्रसारण किया गया।
इससे पहले, ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्यों के साथ ही दुनियाभर के विभिन्न देशों से राष्ट्राध्यक्ष और प्रमुख नेता दिवंगत महारानी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां पहुंचे।
साथ ही लाखों लोग टेलीविजन पर महारानी की अंतिम यात्रा के साक्षी बने। अंतिम संस्कार में शामिल लोगों में दुनियाभर के करीब 2000 मेहमान जुटे, जिनमें भारत की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने भाग लिया।