NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सोमवार को होगी महारानी की अंत्येष्टि, 4 दिनों तक अंतिम दर्शन कर सकेंगे लोग: शाही परिवार

यूके के शाही परिवार ने शनिवार को बताया कि महारानी एलिज़ाबेथ-द्वितीय की राजकीय अंत्येष्टि 19 सितंबर (सोमवार) को लंदन के वेस्टमिंस्टर आबी में होगी। बकिंघम पैलेस ने शनिवार को यह घोषणा की।

अंतिम संस्कार से पहले दिवंगत ब्रिटिश महारानी का पार्थिव शरीर चार दिनों तक वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा, जहां जनता उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेगी।

शाही परिवार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, “अंत्येष्टि से पहले महारानी का शव 4 दिनों के लिए वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा…ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।”

इसके बाद विंडसर की यात्रा के लिए ताबूत को जुलूस के साथ वेस्टमिंस्टर एबे से लंदन में वेलिंगटन आर्क ले जाया जाएगा। विंडसर में यह अंतिम यात्रा विंडसर कैसल में सेंट जॉर्ज चैपल पर खत्म होगी जहां महारानी के दिवंगत पति – प्रिंस फिलिप, ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग की समाधि है।

ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बृहस्पतिवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में निधन हो गया। वह 96 वर्ष की थीं। उन्होंने 70 साल तक शासन किया।