सवाल: भारत देश का सबसे पहला किन्नर विस्वविद्यालय किस राज्य में है?
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सामान्य ज्ञान के सवाल और जवाब ले कर आएं है। यह सवाल देखने में तो बहुत सामान लगते है परन्तु इनके सहायता से किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने में काफी मदद मिलती है। तो आइये देखते है आप इन सवालों में से कितने सवालों का जवाब दे पाते है।
1. उस देश का नाम बताएं जहाँ स्टेज पर दूल्हे के कपड़े फाड़ दिए जाते हैं?
जवाब : इस सवाल का जवाब देते हुए बता दें कि “ब्राजील” एक ऐसा देश है जहां यह रिवाज़ है कि स्टेज पर दूल्हे के कपड़े फाड़ दिए जाते हैं।
2. उस पेड़ का नाम बताएं जिस पर एक भी पत्ते नही हैं?
जवाब : बिना पत्ते का कोई पेड़ तो नहीं होता हैं। परन्तु “टिट” नाम का एक पेड़ ऐसा भी है जिस पर एक भी पत्ते नही होते हैं।
3. उस योजना का नाम बताएं जिसे प्रधान मंत्री आवास योजना कहा गया था?
जवाब : “पंचवटी” योजना को प्रधान मंत्री आवास योजना के नाम से जाना जाता है।
4. भारत देश का सबसे पहला किन्नर विस्वविद्यालय किस राज्य में है?
जवाब: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में
5. वह कौन सा गाड़ी है जो बिना पेट्रोल और डीज़ल के चलता है?
जवाब : इस सवाल का जवाब देते हुए बता दें कि “साइकिल” एक ऐसा साधन है, जिसे चलाने के लिए पेट्रोल और डीज़ल किसी की जरूरत नहीं होती है।