प्रतियोगी परीक्षा का सवालः वो कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वो टूट जाती है?

प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मतबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

1. सवालः दुनिया के किस देश में सोने का एटीएम मौजूद है?

जवाबः यूएई

2. सवालः एक केले को बिना काटे और तोड़े तीन लोगों में बराबर कैसे बांट सकते हैं?

जवाबः बनाना शेक बनाकर

3. सवालः एक ट्रक ड्राइवर रोड पर गलत साइड से जा रहा था मगर पुलिस ने उसे नहीं रोका, क्यों?

जवाबः क्योंकि ट्रक ड्राइवर पैदल जा रहा था.

4. सवालः वो कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वो टूट जाती है?

जवाबः खामोशी

5. सवालः किस देश के झंडे पर एके 47 बंदूक का निशान बना हुआ है?

जवाबः मोजाम्बिक

6. सवालः बांग्लादेश और पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई कौन सी है?

जवाबः बांग्लादेश की राष्ट्रीय मिठाई जलेबी और पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई गुलाब जामुन है.

7. सवालः भारत के किस शहर को राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा कहा जाता है?

जवाबः उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को.